हिन्दी साहित्य का महत्त्वपूर्ण ग्रंथ “विविधतापूर्ण समकालीन समीक्षात्मक अध्ययन” का हुआ लोकार्पण


हिन्दी साहित्य का महत्त्वपूर्ण ग्रंथ “विविधतापूर्ण समकालीन समीक्षात्मक अध्ययन” जो कि गजेन्द्र तिवारी कृत हिन्दी व्यंग्य उपन्यास ‘ब्लैक होल डी इंडिका’ पर देश भर के 51 विद्वानों की समीक्षाओं का अध्ययन ग्रंथ है और जिसका संपादन डाॅ विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ राजभाषा आयोग द्वारा किया गया है ,का लोकार्पण 25/3/2025 को माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर माननीय श्रीयुत विष्णुदेव जी साय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ शासन के कर कमलों से संपन्न हुआ।इस महत्वपूर्ण ग्रंथ के लोकार्पण अवसर पर माननीय श्रीयुत अरूण जी साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन, माननीय तोखन लाल जी साहू केन्द्रीय मंत्री भारत शासन, डॉ .रामप्रताप जी सिंह पूर्व संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ,श्रीयुत त्रियंबक राव जी सोनटक्के , श्रीयुत वीरेन्द्र तिवारी ,डाॅ श्रीमती कीर्ति तिवारी,श्रीयुत विष्णु जी दुबे ,संगीता जी उपस्थित थे।यह ग्रंथ हिन्दी साहित्य के प्राध्यापकों,शोधार्थियों, साहित्यकारों व नागरिकों के लिए उपयोगी होने की आशा व्यक्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *