
श्री सूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के डॉयरेक्टर गौरव शुक्ल ने आज नगर के वरिष्ठ उपन्यासकार केशव शुक्ला से सौजन्य भेंट की।इस अवसर पर उन्होंने किन्नरों पर केंद्रित अपना उपन्यास ” सज रही गली मेरी माँ ” भेंट की।किन्नरों पर केंद्रित उनका यह प्रथम प्रकाशित उपन्यास है।इसके बाद दूसरा किन्नर केंद्रित उपन्यास मुई मरजानी प्रकाशित हो चुकी है।
केशव शुक्ला जी ने बताया कि उक्त दोनों किताबें हालांकि किन्नरों पर ही केंद्रित है पर दोनों की कथानक में जमीन-आसमान का अंतर है जिसे पाठकगण पढ़कर खुद ब खुद जान जाएंगे।वैसे अब तक उपन्यास सहित अन्य साहित्य की विधाओं पर उनकी 28 किताबें अब तक प्रकाशित हो चुकी हैं