
प्रत्येक विद्यार्थी को यातायात के नियमों का समुचित ज्ञान हो, ताकि उसकी प्रत्येक यात्रा सुरक्षित हो, बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की इस अवधारणा के अनुकूल यातायात बिलासपुर के द्वारा नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होते ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में यातायात की पाठशाला प्रारंभ की गई है, इस क्रम में आज यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल करियारे के दिशा निर्देश में यातायात के मास्टर ट्रेनर पूर्व उपनिरीक्षक उमाशंकर पांडे तथा प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह के द्वारा पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय कोनी में एनसीसी के सातवीं बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों को यातायात के संबंध में सविस्तार जानकारी देते हुए सड़क में चलने के नियम, यातायात संकेत, सड़क दुर्घटना के कारण तथा निवारण के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट की सविस्तार जानकारी दी गई । साथ ही उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल मदद करने संबंधी शासन की राहवीर योजना जिसके अनुसार ₹25000 प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है के संबंध में भी विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सदैव यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में एनसीसी के कमान अधिकारी श्री लोकेश देवा, सूबेदार मेजर नरेश कुमार, लेफ्टिनेंट हेमंत सिंह ठाकुर , अशोक नागपुरे ,रोहित लहरे, पार्वती कौशिक,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

