
जीवधर्णी फाउंडेशन ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित ग्राम अचानकमार में शिक्षा जागरूकता अभियान अंतर्गत शाला में विद्यार्थियों के अध्ययन की सुविधा हेतु सभी बच्चों को उनकी सभी विषयों के लिए कॉपियां तथा लेखन सामग्री भेंट की फाउंडेशन ने आओ संवारे कल अपना खेल जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को फुटबॉल एवं क्रिकेट की खेल सामग्री भी भेंट की जिससे कि बच्चे नशे से दूर रखकर खेल मे समय दें l जीवधर्णी फाउंडेशन यह अभियान प्रोफेसर स्व. प्रभु दत्त खेड़ा की स्मृति में चलता है जिन्होंने अचानकमार में 40 वर्ष रहकर लोगों को निशुल्क शिक्षा दी तथा अपने प्रयासों से वन क्षेत्र में स्कूल और छात्रावास की स्थापना कराई, कार्यक्रम में जीवधर्णी फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास चंद्र वर्मा, मदन मोहन गुल्ला, राजा कौशिक, श्रीमती रेखा गुल्ला, आकांक्षा जानोकर, प्रदीप कुशवाहा, सूरज केवट, दीप प्रकाश सकत, ग्राम पंचायत सदस्य तथा प्रधान पाठक एवं शिक्षक उपस्थित रहे l