
जीवधर्णी फाउंडेशन ने ग्राम पीपरतराई कोटा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बिलासपुर पुलिस की जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम सियान चेतना का आयोजन कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे कोटा थाना के टीआई श्री टी एस नवरंग ने बच्चों को अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे बुजुर्ग ज्ञान की किताब और अनुभव का भंडार है, उन्होंने अपने जीवन को हमारे लिए समर्पित किया है, बुजुर्गों की देखरेख करना, उनसे स्नेहा करना यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, मुख्य अतिथि ने चेतना के अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डालते हुए यातायात सुरक्षा, नशे का दुष्प्रभाव तथा साइबर अपराध के बारे में विस्तार से जानकारियां दी, इसके साथ ही विगत वर्ष के वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात नशे के विरुद्ध बच्चों के साथ मिलकर पीपरताराई ग्राम की गलियों में रैली निकाली गई, कार्यक्रम में जीव धरनी फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास चंद्र वर्मा, मदन मोहन गुल्ला, राजा कौशिक, रेखा गुल्ला, आकांक्षा जानोकर, प्राचार्य आभा जैन तथा शिक्षक उपस्थित रहे l
