
19 जुलाई: द्रोणा पब्लिक स्कूल की छात्रा जानवी सोनी ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 वर्ष बालिका वर्ग में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (बैडमिंटन) के लिए चयनित होकर विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

यह चयन मिनी स्टेडियम, रीवा में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान हुआ, जिसका आयोजन 19 जुलाई को किया गया था। जानवी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर निर्णायक स्थान प्राप्त किया।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक अध्यक्ष श्री अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, प्राचार्या श्रीमती मानसी गोवर्धन, उप-प्राचार्या श्रीमती रमा मिश्रा, खेल प्रशिक्षक श्रीमती खुशी सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
जानवी की इस सफलता से उनके परिजनों में भी खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार को आशा है कि जानवी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगी और प्रदेश स्तर पर सफलता अर्जित करें