कार्यकारी संपादक एस.पी.शुक्ला की कलम से,

,आज दिनांक 06/08/2025 को कोटा के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर की अत्यावश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू की अध्यक्षता में आहुत की गई, जिसमें पटवारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जो इस प्रकार हैं -प्रांतीय निर्देशानुसार 15 अक्टूबर तक वर्षाकाल/खेत में लगी फसल को देखते हुए नक्शा बटांकन नहीं करना, अभिलेख अशुद्धता में धारा 115 से संबंधित त्रुटियों को उपलब्ध दस्तावेज को आधार मानते हुए समय सीमा में यथाशीघ्र निराकरण किया जाना, एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में होने वाली विभिन्न समस्याओं से धीमी प्रगति जिसमें 2023 के डेटा का उपयोग, संयुक्त खाता, नवीन कृषक, अन्यत्र निवासरत कृषक शामिल हैं, प्रोटोकॉल के तहत शारीरिक रूप से उपस्थित होने किंतु आर्थिक सहायता देने की अनिवार्यता को समाप्त करना,वेतन विसंगति एवं सीआर का नियमित संधारण, प्रांतीय निर्देशानुसार डीएससी को बंद करना, भौगोलिक स्थिति को देखते हुए शासन से मांगी जाने वाली जानकारी के लिए पर्याप्त समय मिलना, जिले में निलंबित पटवारियों को तत्काल बहाल कर अतिरिक्त हल्के के प्रभार से मुक्ति दिलाना, सभी पटवारियों को फार्म 16 की प्रति नियमित रूप से उपलब्ध कराना, प्रत्येक तहसीलों में कार्यकारिणी का अतिशीघ्र गठन करते हुए महिला पटवारियों को 30% अनुपात में नियुक्ति प्रदान करना,38 वर्ष की सेवा पश्चात एवं आजीवन सदस्य होने के कारण सेवानिवृत्त पटवारी सूर्यप्रकाश शुक्ला को जिला कार्यकारिणी में विशेष सलाहकार नियुक्त किया जाना,उपरोक्तानुसार सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया है ।आज की इस बैठक में कोटा अनुभाग के पटवारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को त्वरित निराकरण करने के संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया है। आज की इस बैठक में जिले के सभी तहसीलों के पटवारी गण उपस्थित थे।आज आयोजित इस बैठक की जानकारी श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू द्वारा दी गई है।