
कार्यकारी संपादक एस.पी.शुक्ला की कलम से ,
बिलासपुर समाचार , श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन बिलासपुर के डायरेक्टर गौरव शुक्ला की आज गली-मोहल्लों में घूम घूमकर बांसुरी बेचते हुए एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, उसने बताया कि वह इसी तरह सामान बेचकर अपना जीवन यापन और परिवार का भरण पोषण कर रहा है, श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ऐसे शख्सियतों का सहृदय सम्मान करता है और लोगों से अपील भी करता है कि ऐसे कलाकारों/प्रतिभाओं का सभी सम्मान करते हुए उनसे आवश्यकतानुसार स्वदेशी सामानों की खरीदी करें ताकि उसका भी भरण-पोषण आसानी से हो सके और उसके मेहनत का समुचित फल उसे भी प्राप्त हो जाये। देखिये उस कलाकार की प्रतिभा को वीडियो में,