कार्यकारी संपादक एस.पी.शुक्ला की कलम से,

बिलासपुर समाचार, आज दिनांक 07/08/2025 को गनियारी उप तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलटुकरी में अवैध रूप से मुरुम उत्खनन में लगे वाहनों को मौके पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए श्रद्धा सिंह ना.तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर जप्ती की त्वरित कार्यवाही करने से अवैध रूप से उत्खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है, जप्ती के दौरान वाहन चालक के गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो जाने के कारण सभी वाहनों को जप्त कर बेलटुकरी सरपंच लक्ष्मण वर्मा को सुपुर्दगी में दिया गया है,वाहन मालिक को सूचना देने के बाद भी उसके द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया गया,उसके उपस्थित होने तक सरपंच बेलटुकरी की अभिरक्षा में सभी वाहन रहेंगे, गाड़ी मालिक के उपस्थित होने पर वाहनों को कोटा थाने में ले जाया जाएगा,जिसकी सूचना कोटा थाने में दे दिया गया है।आज की इस जप्ती की कार्यवाही में एक सोल्ड हाईवा, जेसीबी क्रमांक CG10AX7347, हाईवा CG10K3337,CG10V5216,CG13D2653 शामिल हैं,जैसा कि पूर्व में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा इस संबंध में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे,ताकि इस प्रकार के किसी भी उत्खनन में रोक लगाई जा सके।आज की इस त्वरित कार्यवाही से अवैध उत्खनन में लगे सभी अवैध उत्खनन कर्ताओं में भय व्याप्त होना लाजिमी है।आज की इस जप्ती की कार्यवाही में श्रद्धा सिंह ना.तहसीलदार गनियारी,होमेश प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक गनियारी, पटवारी गण घनश्याम रात्रे,अमित तिर्की, जितेन्द्र ध्रुव एवं बेलटुकरी सरपंच लक्ष्मण वर्मा उपस्थित थे।