आइये जानते हैँ नवल वर्मा की जीवन परिचय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर

नवल वर्मा-प्रारंभिक शिक्षा श्रीगुरुनानक देव उच्च.माध्य.विद्यालय दयालबंद, महाविद्यालयीन शिक्षा सीएमडी कालेज एवं एमफिल की शिक्षा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में हुई, इन्होंने एमकाम, एमफिल,एमए अर्थशास्त्र,डीआईएसएम, पीजीडीसीए,एफसीए,जीडीए, डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री हासिल की है, शिक्षा के दौरान ही 1994-99 तक स्टडी सर्कल इंस्टीट्यूट कामर्स एंड साइंस में 5 वर्षों तक महाविद्यालयीन छात्रों को कोचिंग की शिक्षा दी,1996-2000 के बीच ब्रेन कंप्यूटर एजुकेशन गुरुनानक चौक तोरवा में छात्रों को कंम्पयूटर की शिक्षा प्रदान की,2000-2001 में बतौर सहायक प्राध्यापक के रूप में ग्राम्य विद्यापीठ महाविद्यालय कोरबा में सेवा प्रदान किया,2001 से 2025 तक सिटी उच्च.माध्य.विद्यालय का संचालन किया, वर्तमान में 2025 से श्री शिशु भवन हास्पीटल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, सामाजिक क्षेत्रों में भी इनकी सहभागिता रही है, प्रगतिशील मौर्य कुशवाहा समाज बिलासपुर विधानसभा के जिला सचिव, श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के जिला सचिव, कुशवाहा कल्याण विकास समिति बेलतरा विधानसभा लिंगियाडीह बिलासपुर के जिला सचिव,विश्व हिन्दू परिषद (समरसता)के जिला सचिव, सम्राट अशोक अकादमी के जिला सचिव हैं, पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज,एस.भारत.न्यूज,आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के भी सदस्य हैं, इसके अतिरिक्त श्रीसांई भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति के पूर्व सचिव, प्रगतिशील मौर्य समाज बिलासपुर के पूर्व उपाध्यक्ष, कुशवाहा कल्याण विकास समिति पूर्व कार्यकारिणी अध्यक्ष, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा छः ग: के पूर्व जिलाध्यक्ष, मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के पूर्व जिलाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *