एस.पी.शुक्ला कार्यकारी संपादक की कलम से,

, बिलासपुर समाचार, आज दिनांक 15/08/2025 को बिलासपुर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में 79वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी का माल्यार्पण कर सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण कार्य श्रद्धा सिंह ना.तहसीलदार गनियारी के द्वारा उप तहसील कार्यालय गनियारी में किया गया,जो राष्ट्र गान के पश्चात संपन्न हुआ,इस शुभ अवसर पर एक पेड़ राष्ट्र के नाम के तहत तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।इसी कड़ी में कोटा अनुभाग कार्यालय में नितिन तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा तहसीलदार लखेश्वर किरण,नायब तहसीलदार द्वय राकेश ठाकुर एवं अप्रतिम पांडेय , सीईओ कोटा की उपस्थिति में ध्वजारोहण सम्मानपूर्वक संपन्न हुआ, तहसील कार्यालय बेलगहना में अभिषेक राठौर तहसीलदार के द्वारा,सकरी तहसील में तहसीलदार राहुल शर्मा के द्वारा,उप तहसील कार्यालय सकर्रा में नायब तहसीलदार सहोरिक यादव के द्वारा, तहसील सीपत में तहसीलदार सोनू अग्रवाल के द्वारा एवं अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर मनीष साहू के द्वारा तहसीलदार गरिमा ठाकुर,अति.तहसीलदारद्वय आकाश गुप्ता, प्रकृति ध्रुव,नायब तहसीलदार विभोर यादव की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ।इस गरिमामय समारोह में सभी स्थानों पर कार्यालयीन स्टाफ,राजस्व निरीक्षक गण, पटवारी गण, गणमान्य नागरिक गण एवं कोटवार गण उपस्थित थे। श्रीसूर्या पुष्पा पोर्टल न्यूज एवं श्री सूर्या पुष्पा फाउंडेशन भी सभी देशवासियों/प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें अर्पित करता है।