द्रोणा पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

   कानन  पेंडारी के सामने स्थित द्रोणा पब्लिक स्कूल  में  15 अगस्त  आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम  बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षकों द्वारा की गई , बच्चों द्वारा परेड व देश भक्ति नृत्य एवं भाषण जैसे संस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, प्रधानाचार्य श्रीमती मानसी गोवर्धन एवं उप-प्रधानाचार्य श्रीमती रामा मिश्रा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
   विद्यालय के छात्रों द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और देशभक्ति भाषणों ने वातावरण  मंत्रमुग्ध कर दिया। इन सभी की सक्रिय सहभागिता और मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। विद्यालय के मुख्य अतिथियों के द्वारा मेगा टिंकरिंग 

साइंस फेस्टिवल में स्कूल के प्रभावी छात्रों द्वारा बनाये गये वैक्यूम क्लीनर की सराहना की गई व उन्हें पुरूस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं खेल प्रतियोगिताओं के छात्रों को भी पुरूस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नन्हें बच्चों की उपस्थिति ने भी हर्षोल्लास कर दिया बच्चों के द्वारा भारत माता की जय जयकार ने संपूर्ण कार्यक्रम को और भी अद्भुत बना दिया बच्चों के मन में देश के लिए प्रेम भावना समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है जो आने भविष्य को प्रगति की ओर ले जा रहीं हैं।
स्कूल के शिक्षकों श्रद्धा , संजू , अर्चना गौर , शुभांगी , सुषमा, प्रिया, विधि, रश्मि यादव, पायल, प्रतिभा , सावित्री, प्रेरणा, खुशी, अर्चना ठाकुर, अनामिका, सावित्री ,सुधीर ताम्रकार,खुशी सिंह,द्वारा बच्चों को तैयार करने से लेकर मंच संचालन एवं पूर्ण कार्यक्रम में शिक्षकों का आपसी तालमेल कार्यक्रम को भव्य समारोह में परिवर्तित कर दिया।
विद्यालय प्रांगण में गूंजते देशभक्ति गीतों और उत्साहपूर्ण नारों के साथ यह समारोह न केवल बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि सभी उपस्थित जनों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *