द्रोणा पब्लिक स्कूल ” में प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया


कानन पेंडारी के सामने स्थित द्रोणा पब्लिक स्कूल में 14 अगस्त 2025 को ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी समाज की सदस्याएं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी के सदस्यों द्वारा प्रोजेक्टर में स्कूल के बच्चों को वीडियो के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को दिखाया गया साथ ही साथ ही साथ छाया दीदी ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, एवं बच्चों को शपथ के माध्यम से जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी गोवर्धन द्वारा प्रजापति ब्रह्मकुमारी की छाया दीदी को विद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया।विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री अशोक पांडे , डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे जी के द्वारा स्कूल के बच्चों के भविष्य में जागरूक होकर नया स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए आश्वस्त किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया और नशा मुक्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला और उन्हें अपने जीवन में सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *