
महामाया आई टी आई ख़मतराई बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया गया. संस्था के संचालिका श्रीमति संतोषी साहू एवं सचिव श्री एस एल साहू ने ध्वजारोहण किये.
श्री साहू ने मां भारती को पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर सम्बोधित करते हुये देश के वीर शहीद जवानों के वीरता को गहराई से समझाये. उपस्थित नागरिकों को भी देश सेवा के लिये प्रेरित किये. माँ भारती के वीर सपूतों ने अपने एक-एक बूंद खून बहाकर हमें ये आजादी दिलाई, इस कारण उनके वीरता को नहीं भुलाया जा सकता, देश के युवा आप भी देश की सेवा के लिये निकल पड़ो . “इस प्रकार उद्बोधन देकर युवाओं को प्रेरित किये.
I
इस मौक़े पर संस्थान के प्रवीण साहू,पी एस राठौर, राजेश साहू, ज्ञानचंद्र साहू, मनोज गौरव, ज्ञानेश्वर, अरुण, अभिनय, अजय, रजत, बलराम, सुनील श्री मति सरिता, सुनीता, अनीता एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहें.
