विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन – बीके स्वाति दीदी

20 अगस्त 2025। ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष में विश्व बंधुत्व दिवस के पावन अवसर पर “विशाल रक्तदान अभियान 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन के समाज प्रभाग द्वारा 22 से 25 अगस्त 2025 तक भारत एवं नेपाल के 6000 से अधिक ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्रों पर आयोजित कर 1 लाख यूनिट से अधिक रक्तदान कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसी तारतम्य में बिलासपुर ब्रह्माकुमारीज मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन, सिरगिट्टी, रामा ग्रीन सिटी, श्री विहार सरकंडा एवं उस्लापुर के ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्रों पर “विशाल रक्तदान अभियान 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी ने अपने करकमल द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ का पहला ब्रह्मकुमारीज भवन टेलीफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन का सन् 1988 में उद्घाटन किया। दादी जी बहुत ही विशाल दिल और सबके लिए बहुत ही प्रेम आदर सबको लेकर चलने वाली सबको संतुष्ट करने वाली थी। दादी जी की इस पुण्य स्मृति विश्व बंधुत्व दिवस पर हम आपस में एक दूसरे के प्रति भाईचारा, सहयोग, सहानुभूति, करुणा, दया एवं प्रेम की भावना को उजागर कर दादीजी को सच्ची स्नेहंजलि अर्पित कर नमन करे। दादी जी की पुण्यतिथि को हर वर्ष विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है और विश्व बंधुत्व का सर्वश्रेष्ठ मिसाल रक्तदान से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता। इसी अवसर पर किसी जरूरतमंद के जीवन में आशा की किरण बने, किसी के मुस्कुराहट का कारण बने अर्थात रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सहयोगी बन उन्हें नया जीवन दे। और इसमें हम अपना पूर्ण सहयोग करें। इस आयोजन का केंद्र बिंदु युवा वर्ग भारत की जनसंख्या में 65 प्रतिशत युवा है। युवाओं के अंदर में इस श्रेष्ठ कार्य के प्रति जागरूकता लाना और जीवन शैली बन जाए की नियमित रूप से रक्तदान करें।इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए ब्रह्माकुमारी सेंटर पर पधारे और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। दीदी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त 2025 को ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुड़गांव दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के माननीय केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी के द्वारा संपन्न हुआ है। इसी श्रृंखला में बिलासपुर में विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन 23 अगस्त को सरकंडा श्री विहार सेवाकेंद्र पर, 24 अगस्त को सिरगिट्टी भवानी नगर एवं 25 अगस्त को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन और रामा ग्रीन सिटी एवं 24, 25 अगस्त उस्लापुर ओम शांति सरोवर में आयोजित किया जाना है। समय सुबह 9:00 से शाम 5:30 बजे तक। रक्तदान पुनीत कार्य में सहयोग करें। इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *