निः शुल्क विकलांग शल्य शिविर का शुभारंभ 23 से

बिलासपुर/ अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का 62 वां निः शुल्क विकलांग शल्य शिविर का शुभारंभ 23 अगस्त 2025 से होने जा रहा है।इसका शुभारंभ संजय अग्रवाल जी कलेक्टर,बिलासपुर के मुख्य आथित्य, डॉ.विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की अध्यक्षता एवं न्यायमूर्ति चंद्रभूषण वाजपेयी पूर्व न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, डॉ. सुभा गरेवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,बिलासपुर,तिलकेश प्रसाद भावे संयुक्त संचालक–समाज कल्याण विभाग, बिलासपुर तथा श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू जिला पुनर्वास अधिकारी के विशेष आथित्य में अपराह्न 4 बजे से जिला अस्पताल,पुराना बस स्टैंण्ड बिलासपुर में होगा।
. स्व.मांगीबाई स्व.उदयलाल अग्रवाल की पावन स्मृति में डॉ.राधेश्याम–गायत्री देवी अग्रवाल(नालोटिया परिवार) द्वारा आयोजित इस शिविर में जहां पचास से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है, वहीं शल्य क्रिया के परीक्षण व कार्य निष्पादन हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ.गुरुचरण लाल अरोरा,लखनऊ,डॉ. के. एस. वाजपेयी एवं डॉ.रोहित वाजपेयी(बलौदा बाजार), डॉ. हरिकृष्ण अग्रवाल, डॉ.गोपेन्द्र सिंह दीक्षित, डॉ. संतोष साहू, डॉ. विनोद पाण्डेय, डॉ. अजय पण्ड्या, डॉ. अनिल गुप्ता के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।
तदाशय की जानकारी देते हुए मदन मोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री,राजेंद्र अग्रवाल ’राजू’ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पवन नालोटिया संयोजक विकलांग शल्य शिविर ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली गई है तथा कार्य–निष्पादन एवं प्रबंधन हेतु विद्या केडिया, सुधा मारदा, बी .एल. गोयल,गोविंदराम मिरी,नित्यानंद अग्रवाल,राजेश पाण्डेय,बालगोविंद अग्रवाल,सहित प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, पवन लोहिया,संतोष अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,पवन सुल्तानिया, रामावतार अग्रवाल,अमरलाल अग्रवाल, मुरारीलाल परमार, एस.वासुदेव राव आदि सक्रिय रूप से अपनी सेवा प्रदान करने हेतु जुड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रातः 9 बजे से जिला अस्पताल में प्रारंभ इस शिविर में पोलियोग्रस्त, टेढ़े –मेढ़े पैरों और अन्य प्रकार की विकृतियों वाले पैरों को शल्य –क्रिया से उपचार करके ठीक किया जाएगा।ऐसे दिव्यांगजन जो घिसटकर चलते हैं और अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते तथा जिनकी आयु दो से लेकर 30 वर्ष के विकलांग हैं,उन्हें इस शिविर का लाभ प्राप्त होगा। संगठन मंत्री डी.पी. गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में विकलांगजानों के लिए भोजन,दवाएं,आदि की निः शुल्क व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *