परंपरा से प्रगति तक : राज्य स्तरीय स्नेह मिलन में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज की गौरवपूर्ण झलक 100 से अधिक प्रतिभावान का ससम्मान

मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज द्वारा रविवार को यश पैलेस बिलासपुर में राज्य स्तरीय स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी रहीं। विशिष्ट अतिथि मैढ़ क्षत्रिय सोनी समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पवन सोनी, समाजसेवी कोरबा सरोज सोनी, आशा सोनी रहीं। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने की। समाज के प्रतिभावन छात्र, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें छात्रों के साथ–साथ सीए, डॉक्टर, व्यवसायी, अधिवक्ता, न्यायाधीश, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सम्मानित किए गए। इसके अलावा समाज की पत्रिका का विमोचन किया गया। इसमें समाज के युवक–युवतियों और परिवार की जानकारी है। युवक–युव​ती परिचय सम्मेलन हुआ। अतिथि विधायक अग्रवाल ने कहा कि पारीवारिक पत्रिका समाज को एक सशक्त मंच प्रदान करती है, जहां विचारों, उपलब्धियों व सामाजिक गतिविधियों को अभिव्यक्त किया जा सकता है। पत्रिका समाज के नवयुवकों को प्रेरणा प्रदान करेगी और समाज में सकारात्मक संवाद और सहयोग बढ़ाएगी। महापौर विधानी ने कहा कि पत्रिका भावी पीढ़ियों के लिए भी एक मूल्यवान दस्तावेज बनेगा। उन्होंने कहा कि समाज की नई पीढ़ी, कलात्मकता और व्यावसायिक दृष्टि का प्रमाण है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कोसगां की प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता और सुसंस्कृति का प्रदर्शन करता है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव आशा पारस कुकरा ने कहा कि यह पहल समाज को एक सूत्र में पिरोने और हमारी साझा विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि यह आयोजन निसंदेह पूरे समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा। ऐसे मिलन समारोह पारस्परिक स्नेह, सौहार्द और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हैं। मैत्र क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज के अध्यक्ष सजन सोनी, पवन सोनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष सजन सोनी, सचिव, प्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष शुभम सोनी, राजेश सोनी ,प्रशांत सोनी ,आलोक सोनी विजय सोनी योगेश सोनी , रघुनाथ सोनी रवि सोनी विकास सोनी मनोज सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *