
बिलासपुर,मसानगंज निवासी स्वर्गीय कन्हैयालाल शुक्ला की धर्मपत्नी प्रेमलता शुक्ला का शनिवार रात 12बजे असामयिक निधन हो गया, उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 24 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान पटवारी बाड़ा मसानगंज से मुक्तिधाम सरकंडा के लिए रवाना होगी। वे सुनील(मुन्नू) शुक्ला,स्वप्निल शुक्ला सहित पाँच बेटियों उषा किरण,सुरेखा,शारदा,श्वेता एवं स्वर्णा शुक्ला की माता थीं।श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन एवं श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज उनके असामयिक निधन होने पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करते हुए पूरे परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहने हेतु सहनशक्ति देने की प्रार्थना करता है।