
02 सितम्बर 2025, बिलासपुर। नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार रूप देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन ने एक माह पूर्व “मेरा बिलासपुर – नशा मुक्त बिलासपुर” का भव्य शुभारंभ किया था। इस महत्वपूर्ण अभियान का बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था जो युवाओं और समाज के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।
सेवाकेन्द्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने एक माह से चल रहे महा अभियान के बारे में बताया कि नशा एक सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप है। भारत सरकार के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी संस्था पुरे भारत देश में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन कर रहे हैं। इसी अभियान के अंतर्गत पिछले एक माह से बिलासपुर जिले में “मेरा बिलासपुर – नशा मुक्त बिलासपुर” महा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के हर तहसील, गांव, समाज के हर वर्ग युवा, वृद्ध, बच्चे, स्त्री, पुरुष सभी तक पहुंच कर उन्हें नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत करा कर नशा छुड़ाना है।
दीदी ने नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि नशा नाश का कारण बनता है। जिस देश का युवा नशे की चपेट में आ जाए, उस देश का कोई भविष्य नहीं हो सकता। नशे की लत में पड़ा व्यक्ति खुद तो दुखी होता ही है, उसकी ऐसी आदतों की वजह से उसके परिवार को भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति देश के निर्माण में बाधक बन जाते हैं। नशे से दूरी बनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। आज के समय में बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब आदि के साथ-साथ मोबाइल का भी बच्चों से लेकर बड़ों तक में बहुत ही ज्यादा नशा हो रहा है। इस नशे को केवल दवाइयो से ठीक नहीं कर सकते। उसके लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से अपने मन को शक्तिशाली बनाकर व अपनी शक्तियों को बढ़ाकर इस नशे से मुक्त रह सकते हैं और जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे देश और समाज को खोखला कर रही है।
दीदी ने बताया कि नशा मुक्ति रथ में कुम्भकर्ण के माध्यम से एक लघु नाटिका के द्वारा नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा कर व नशा न करने का सभी को संकल्प दिलाया जा रहा है। यह बताया जाता है कि जितना हम अपने जीवन में गुण अपनाते जाएंगे, उतना ही हमारे जीवन से बुराइयां स्वत: ही निकल जाती हैं। जैसे अंधकार को भगाने के लिए एक दीपक ही काफी है वैसे ही यदि हम श्रेष्ठ संकल्प करते हैं, तो परमात्मा का आशीर्वाद हमें मिलने लगता है हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाकर संसार और देश निर्माण के कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं। नशा मुक्ति महा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त को बिलासपुर में विशाल नशा मुक्ति शोभा यात्रा निकाली गई।
एक माह में हर गांव के चौक, चौराहे, बाजार, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण केन्द्र आदि स्थानों में नशा मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है।
नशा मुक्ति महा अभियान में रतनपुर, चपोरा,बेलतरा, नेवसा, लखराम, अकलतरी, खैरा, डागनिया, सेमरा, ख़ुटाघाट, उसलापुर, कानन पेंडारी, करगी रोड, गनियारी, सकरी, हांफ़ा, सकर्रा, भरनी, परसदा, अमेरी, घुरू, सिरगिट्टी, चकरभाठा, बिल्हा के साथ गौरेला,पेंड्रा, मरवाही जिले में एक माह में 50000 से अधिक लोगों ने नशा मुक्ति के संदेश द्वारा लाभान्वित होकर नशा मुक्त रहकर दूसरों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प किया। यह अभियान अभी निरन्तर जारी है।