डॉ. संगीता मनीष बनाफरअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

बिलासपुर/नई दिल्ली में विश्व हिंदी परिषद के तत्वावधान में, राष्ट्रीयता और मानवता के प्रतीक पं. दीनदयाल उपाध्याय पर केंद्रित यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 21 एवं 22 नवंबर 2025 को विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर, डॉ. संगीता बनाफर को उनकी सतत हिंदी सेवा एवं छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदी परिषद की एक मजबूत और वृहद इकाई तैयार करने के लिए “विश्व हिंदी सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया । यह सम्मान इथियोपिया के राजदूत श्री ग्रेबु टेकले और सूरीनाम दूतावास की सुश्री सुनैना मोहन ने विश्व हिंदी परिषद की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर प्रदान किया। इसी समारोह में डॉ. संगीता बनाफर की पुस्तक “राष्ट्रभाषा: एकत्व का सेतु, प्रगति का सूत्र” (उपशीर्षक: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का एक तार्किक, समावेशी एवं भविष्योन्मुखी रोडमैप) का विमोचन हुआ, और उन्हें इसके लिए उत्कृष्ट लेखन सम्मान भी मिला। इस अवसर पर डॉ. मृदुल कीर्ति, डॉ. मधु खन्ना (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. दुर्गा सिंह उदार, कादंबरी शंकर आदेश (अमेरिका), डॉ. राम पूर्णिमा शर्मा (जापान), डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी (चीन), डॉ. ऋतु शर्मा नंदन पांडे (नीदरलैंड), डॉ आरती परिख (सऊदी अरब), और वंदना खुराना (लंदन) सहित कई विदेश स्थित साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में श्री केसी त्यागी जी (पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ नेता), सुश्री रेखा शर्मा जी (राज्यसभा सांसद, हरियाणा), श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी (पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश), प्रो. सच्चिदानंद मिश्रा जी (भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद), श्री संदीप मारवाह जी, महामंडलेश्वर श्री शांतिगिरी जी महाराज, कुलपति छत्तीसगढ़ ए. डी. एन. बाजपेयी जी, प्रो. प्रवीण गर्ग, प्रो. बलराम पाणि, प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, प्रो. पीके पुरोहित, प्रो. एसके सिंह, डॉ. अशोक कुमार भार्गव (पूर्व कमिश्नर, मध्य प्रदेश), मलखान सिंह एवं मनीष खान (प्रसिद्ध अभिनेता, मुंबई), और नीतू नवगीत (लोक गायिका, बिहार) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में विदेश सहित अपने देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति थी, छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक साहित्यकारों की महती भूमिका रही। शोध कार्य के लिए जॉइंट कमिश्नर डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ शांति सोनी, दिनेश पटेल , संध्या साहू एवं, क्षमा सिंह को सम्मानित किया गया, तथा छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी शिवनंदन शुक्ला जी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह भी गर्व की बात है कि इस आयोजन के संयोजक और संचालक दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. श्री राम नारायण पटेल जी स्वयं छत्तीसगढ़ के ही निवासी हैं। इस समाचार से छत्तीसगढ़ के शिक्षाविद राजभाषा आयोग अध्यक्ष एवं संयोजक डॉक्टर विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार आदरणीय केशव शुक्ला, न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी ,धर्म भूषण गोरहा सर, डॉ राघवेंद्र दुबे तथा शिक्षा एवं साहित्य जगत में हर्ष व्याप्त है डॉ संगीता बनाफर ने इस आयोजन के लिए विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद मिश्र एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार जी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *