
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन आज बिलासपुर के द्वारा रेल्वे स्टेशन में कपड़ा वितरण कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने बताया की विगत 4 सालों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और पूरी टीम के साथ लगातार काम आगे बढ़ रहा है और उन्होंने अपने 4 साल के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया की संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर, हेल्थ शिविर, निशुल्क शिक्षा ,वृद्धाश्रम में सेवा, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, वस्त्र दान ,जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करना, चेतना अभियान में बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाना, महिला सशक्तिकरण में पूरे छत्तीसगढ़ में महिला कमांडो की स्थापना करना मुख्य उद्देश्य है, ताकि सभी एकजुट होकर समाज की बुराई को मिटा पायें और एक अनोखी पहल बच्चों को मोबाइल से दूर रहने का अभियान लगातार स्कूल में चला रहे हैं और इसके साथ उन्होंने 10000 पेड़ लगाने का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है, 26 नवंबर को गौरव शुक्ला का जन्मदिन रहता है इसलिए वह वस्त्र दान को उसी दिन उन्होंने चुना, उनका मानना है सभी को अपने जन्मदिन पर ऐसा ही कुछ करना चाहिए ,इससे अच्छा आपका जन्मदिन नही हो सकता, आप अच्छा करें तो आपके साथ अच्छा होता रहेगा ,जो दिया वही वापस आएगा ,इसके साथ ही बिलासपुर के साथ ही छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर में कार्य चल रहा है और आगे पूरे टीम के साथ छत्तीसगढ़ में कार्य का विस्तार करने जा रहे हैं, जब आए थे तो अकेले थे, अपने अच्छे और सरल स्वभाव की वजह से लोग उनसे निस्वार्थ जुड़ते जा रहे हैं, बड़ी तेजी से निस्वार्थ भाव से लोग काम कर रहे हैं ,संस्था का उद्देश्य वृद्धाश्रम व नशा मुक्ति केंद्र मुख्य कार्य हैं ,इसके लिए भी प्रयास जारी है और आगे भविष्य में फाउंडेशन का अपना वृद्धाश्रम ,नशा मुक्ति केंद्र व ब्लड बैक खोलना है , 31 दिसंबर को फाउंडेशन अपने 4 साल का सफर तय करने जा रहा है ,आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने
में गौरव शुक्ला ,डॉक्टर रमेश वैष्णव ,शकुंतला वैष्णव , सत्येंन्द्र प्रजापति ,टिकेश्वर साव ,धर्मेश बंजारे ,राघव साहू, मेहा खंडेवाल,अभय दुबे ,चंद्रकांता राजगीर , संगीता तिवारी ,अर्जित दुबे, हनु एवं लाली मौजूद थे।



