बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर प्रांत व्यापी अनिश्चित कालीन आंदोलन में उपस्थित साथियों ने नारे बाजी के साथ शासन के विरुद्ध हाथो में मेंहदी लगाकर अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है, राज्य शासन वर्ष 2020 में पटवारियों की समस्त मांगो को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया गया था जो आज दिनाक तक 2 वर्ष व्यतीत हो जाने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं किया गया है जिससे नाराज पटवारी दिनांक 15/05/23 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है जो की भीषण गर्मी में 42डिग्री तापमान पर धरना में बैठे हुए है, और अपनी उचित मांगो को पूर्ण किए जाने के आश्वाशन में सरकार की तरह आशा भरे निगाहों से देख रहे है, ताकि पटवारी की मांग बहुत जल्द पूर्ण हो सके।
देव कश्यप प्रमोद टंडन प्रीतम गायकवाड रामखेलावन सोनवानी अमरनाथ जांगड़े संतोष राज पटवर्धन रामचंद्र तंबोली राजेंद्र प्रसाद शुक्ला केशव कुमार साहू जानवीर खालखो अर्नेस्ट ओप्पो सूर्य प्रकाश शुक्ला प्रीतम सिंह गायकवाड मिलिंद मेश्राम भुवन सिंह ध्रुव प्रकाश दास मानिकपुरी प्रशांत वर्मा विनय कुमार बोले प्रमोद कौशिक राजकुमार पटेल प्रियांशु वर्मा महिला पटवारियों में केसर खानम नीलिमा भावना यादव दीपिका शर्मा सुजाता तिवारी संजीता गुप्ता आभा तंबोली सौम्या गुप्ता शीला अंचल मंजूषा सर्वे सुजीत देहरी लक्ष्मी नायडू विद्या मरावी निर्मला पोर्ते अनुभाग तखतपुर के समस्त पटवारी उपस्थित रहे
