आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल का नामकरण पूर्व अध्यक्ष पं. मुन्नालाल शुक्ल जी की स्मृति में किया गया

रायपुर | कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा पूर्व अध्यक्ष पं. मुन्नालाल शुक्ल जी की जयंती आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार, रायपुर में मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल एवं सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा उनके छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. अरूण शुक्ल ने पं. मुन्नालाल जी शुक्ल के विषय में बताया कि वे रायपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष, क़ृषि उपज मंडी रायपुर के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष रहते हुए विधायक बने, वे लगातार 10 वर्षों (2 कार्यकाल) तक धरसीवा से विधायक रहें | कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने समाज को उन्नति के शिखर पर पहुँचाया | उन्होंने अपने कार्यकाल में भव्य आशीर्वाद भवन एवं विशाल आशीर्वाद इंग्लिश स्कूल का निर्माण करवाया | अपने जीवनकाल में उनके द्वारा विभिन्न शैक्षिक, धार्मिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक संस्थाओं को मुक्त हस्त से कीमती जमीन दान स्वरुप प्रदान की गई | आज उनकी जयंती के अवसर पर कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के संयुक्त आग्रह पर बैरन बाज़ार रायपुर स्थित आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल का नामकरण “पंडित मुन्नालाल शुक्ल स्मृति आशीर्वाद हायर सेकेंडरी इंग्लिश स्कूल” किया गया। इस भव्य समारोह में पं. शिव दयाल पाठक, पं. राम कुमार शुक्ल, पं. अजय अवस्थी ‘किरण’, पं. हेमंत तिवारी, पं. विमल शुक्ल, उपाध्यक्ष पं. राघवेंद्र मिश्र, डॉ. अनिल दीक्षित, श्रीमती शकुंतला तिवारी एवं कार्यालयीन कर्मचारी राजेंद्र यादव ने अपने संस्मरण व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण के पदाधिकारी – कार्यकारिणी सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *