
बिलासपुर शहर में दुर्गा की प्रतिमा पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को बनती है आसपास के गांव के अलावा शहरों से लोग देखने आते हैं इसी वजह से आज अष्टमी के दिन मध्य नगरी चौक से मसाज गंज तक भारी भीड़ देखने को मिली और बिलासपुर के शहर के मध्य मध्य नगरी मसाज गंज अष्टमुखी गोडपारा तेलीपारा पर इन सभी इलाकों में भारी भीड़ है भक्तों का अपार भीड़ देखने को मिल रही है कोरोना के ढाई साल के बाद इस साल भारी भीड़ देखने को मिली सभी भक्ति में लीन हो गए माता रानी के दर्शन के लिए पूरा शहर और आसपास का गांव उमर पाड़ा हो और रोजगार के लिए आसपास गुपचुप ठेले और बहुत सारे ठेले लगे हुए हैं खाने पीने के उनका भी अपना रोजगार चल रहा है माता रानी सभी का भला करती है ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं है कारण बड़ी गाड़ियों को रोकना चाहिए था केवल पदयात्रा वाले को प्रवेश मिलना चाहिए गाड़ियों और कारों की वजह से बहुत ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई है

