
शारदीय नवरात्रि के सतमी के दिन पदयात्रा भक्तगण रात को बिलासपुर से रतनपुर करते है उनको फाउंडेशन की टीम के द्वारा बिस्किट पानी फल दिया गया इस अवसर पर फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी की और व उनकी टीम द्वारा व्यवस्था भक्तों के लिए की गई फाउंडेशन सामाजिक कार्य के साथ साथ धार्मिक कार्य भी करता रहता है लगातार पिछले 25 महीने से सतत सेवा करता आया है और तभी फाउंडेशन का विस्तार बढ़ रहा है गौरव शुक्ला जी बहुत ही सरल सहज है इसलिए लोग उनसे बहुत प्यार करते है और लगातार उनसे लोग जुड़ते जा रहे है इसी वजह से उनका काम फैलता जा रहा है एक धर्म को पिरो के रखना चाहते है तभी उन्होंने समाजसेवा को चुना ngo किसी धर्म विशेष का नही हर धर्म का है फाउंडेशन रायपुर जांजगीर चम्पा कोरबा रायगढ़ मुंगेली में चालू हो गया है आगे सभी छत्तीसगढ़ में चालू करने का है लोग जुड़ रहे है फाउंडेशन की क्लास चल रही है छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने की मुहिम लगातार चला रहे है आज के बच्चे कल के भविष्य है बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर लगातार निजात अभियान भी चला रहे है नशे के खिलाफ इसके साथ रक्त दान शिविर करते रहते है साइकिल रेस शामिल है आज की सेवा में गौरव शुक्ला राधव साहू नारद साहू सूरज साहू नरेश साहू थे।



