पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने किया पुराना बस स्टैंड चौक का निरीक्षण, डी0एस0पी0 ट्रैफिक को दिए गए आवश्यक निर्देश


पुराना बस स्टैंड में पुनःसिग्नल प्रारंभ
बिलासपुर शहर के व्यस्तम चौकों में पुराना बस स्टैंड सर्वाधिक व्यस्त,भीड़भाड़ क्षेत्र में सुगम एवं व्यवस्थित यातायात के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आई0पी0एस0) द्वारा आज संध्या पुराना बस स्टैंड चौक का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ मार्गों में आयरन स्टॉपर लगाकर व्यवस्थित करने के साथ डी0एस0पी0 ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार को यातायात सिग्नल पुनः प्रारंभ करने निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के तारतम्य में डी0एस0पी0 ट्रैफिक द्वारा आइटम्स के सिग्नल कंट्रोल एवं itms के यातायात स्टाप को तत्काल चौक पर बुलाकर  सिग्नल प्रारंभ कराया गया।

पुराना बस स्टैंड में सिग्नल प्रारंभ किए जाने के संबंध में डी0एस0पी0 ट्रैफिक में बताया कि- पुलिस अधीक्षक के आदेश के तारतम्य में सिग्नल पुनः प्रारंभ किया गया एवं कुछ मार्गों पर आयरन स्टॉपर लगाकर व्यवस्था बनाने के साथ ही साथ यातायात के निरीक्षक उमेश साहू एवं स्टाफ को सुगम यातायात व्यवस्था बनाने तैनात कर, मेरे द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर यातायात व्यवस्था देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *