
प्रधानाचार्या मानसी गोवर्धन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम
द्रोणा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सीआरपीएफ (CRPF) के वीर जवानों को राखी बांधकर अपना प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त किया। यह भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मानसी गोवर्धन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. अशोक पांडेय तथा डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडेय ने सभी जवानों और अधिकारियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके त्याग, सेवा एवं समर्पण को नमन किया।
बच्चों द्वारा बांधी गई राखियों ने न सिर्फ जवानों के मन को छू लिया बल्कि इस पर्व को एक अनूठा देशभक्ति का रंग भी दे दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक सरोकारों की भावना को प्रबल करना था।
इस कार्यक्रम को विद्यालय की शिक्षिकाओ ने सफल बनाने में श्रद्धा गुप्ता श्रीमती संजू गुप्ता अर्चना गौर प्रतिभा गुप्ता इन सभी का सराहनीय सहयोग रहा ।