सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट हो गया। विस्फोट के चपेट में आने से एक लड़की झुलस गई। अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। यह घटना चंद्रपुर की है। मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया गया था। इस दौरान उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से एक लड़की झुलस गई। अफरा-तफरी में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

घटना में झुलसी युवती की बहन सावित्री सिंह ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले स्कूटी खरीदी थी। उनके पास स्कूटी में दो बैटरियां थी और प्रतिदिन रात्रि में एक बैटरी को चार्ज में लगाती थी। घटना की रात भी बैटरी चार्ज में लगा कर मैं और मेरी बहन पार्वती सिंह सोने चले गए थे। ऐसे में बैटरी चार्ज वाले रूम में सो रही उसकी बहन पार्वती
अचानक से बैटरी के धमाके के साथ फटने के कारण झुलस गई थी। धमाके के बाद घर में रखा सामान भी जल गया था। इसमें एक बाइक भी शामिल है। चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी विस्फोट में झुलसी युवती पार्वती का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई