
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने बच्चों और युवाओं को सायबर की पाठशाला पढ़ाई शेख गफ्फार आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तारबहार में थाना प्रभारी गोपाल साथपति द्वारा आयोजित कराया गया, कार्यक्रम आयोजन में आर्यन फिल्म एवं जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन ने सहयोग दिया, स्कूल प्रबंधन एवं प्रिंसिपल उषा चंद्राकर जी ने आमंत्रित अतिथि यातायात एएसपी नीरज चंद्राकर जी एवं सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार जी का स्वागत किया, तथा नीरज चंद्राकर जी एएसपी ट्रैफिक ने स्कूल के बच्चों एवं युवाओं को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी तथा बच्चों को जागरूक किया, एवं CSP पूजा कुमार जी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूकता की पाठशाला पढ़ाई समाजसेविका बिंदु कछवाहा, फिल्म मेकर आर्यन, विकास वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम कुमार साहू , श्री सोमेश्वर राव , व्यापारविहार मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं टीम चेतना तारबहार की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ.

