फोन पर झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी व गाली गलौज ओर करोड़ो का घपला उजागर नरेश हेल्थ केयर के संचालक द्वारा

शिव देवांगन पिता दुर्गा प्रसाद देवांगन जो मीनाक्षी प्रिंटर यश पैलेस के पास दुकान है प्रिंटिंग प्रेस का संचालन करता है उसने नरेश हेल्थ केयर साईं हॉस्पिटल के ऊपर ई क्लिनिक के नाम से फ्लेक्स 90 पीस मल्टी कलर पंपलेट 20000 पीस स्टैंडी चार पीस सभी 45250 बिल बना 5000 एडवांस दिया बाकी पेमेंट को तीन दिन में देने की बात कह कर लगभग चार माह में 3 मई को 10000 रुपए फोन पे में किया और 15 मई को फिर 15000 फोन पे पर किया बाकी पेमेंट 15250 के लिए बार-बार फोन करने पर फोन नही उठाया और ऑफिस जाने पर नहीं मिलना और उनके स्टाफ जिसका कुणाल दिवाकर मोबाइल नंबर है 9111102218 है जिसे फोन करने पर संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलना से तंग आकर दिनांक 14 जुलाई 2023 को दोपहर 3:00 बजे प्रार्थी द्वारा और साथ मे दोस्त दोनो ऑफिस पेमेंट के लिए गए थे जहां एक महिला भी थी जिससे हमने जानकारी चाही तो उनका कहना था कि हम नए स्टाफ है हमें कोई जानकारी नहीं है सर भी हमारा फोन नहीं उठाएंगे उसके बाद हम वहाँ से वापस आ गए बाद में नरेश हेल्थ केयर के संचालक नंबर 7999 248 490 मेरे मोबाइल पर शाम 6:00 बजे फोन आया जिसमें संचालक के द्वारा अभद्रगाली माँ बहन की दी गयी एवं झूठे प्रकरण में फसाने व हाथ पैर तोड़वाने की धमकी लगातार दी गई इसका रिकॉर्डिंग मेरे पास है इस तरह श्री नरेश हेल्थ केयर के संचालक से पैसे दिलवाने के लिए प्रताड़ित शिव कुमार ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली से विनंती की है लगभग 1 महीने बाद भी कुछ कार्यवाही नही हुई है नरेश हेस्थ के संचालक ऊपर ये समझ से परे है इसी प्रकार सूत्रों से जानकारी मिली है कि शहर के ओर डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया है करोड़ो का घपला किया है इसके साथ साथ कोटा पेंड्रा में भी अपराध दर्द है अब देखना ये होगा पुलिस इस ओर क्या करती है मामला गभीर है आगे ओर बड़ी घटना घटित हो सकती है ।फरार आरोपी का फोटो साथ मे f.r.i की कापी देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *